नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद अधिकतर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में नाम कमाना चाहते हैं.
कुंबले ने कहा, "मेरा मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है और यह स्पष्ट है. क्रिकेटरों की पीढी निश्चित तौर पर पांच दिन की क्रिकेट चाहती है."
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, "घरेलू प्रतियोगिताओं विशेषकर रणजी ट्राफी खेलने के लिए हर किसी को प्रोत्साहित करना एक चुनौती है."
आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख कुंबले ने मार्च में खेल की संचालन संस्था के टेस्ट मैचों को चार दिन के करने के प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे. दुबई में बैठक 27 से 31 मार्च के बीच होगी.
चार दिवसीय मैचों की जरूरत में कई मुद्दे भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें आईसीसी की और अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं के आयोजन की चाहत और बीसीसीआई की इस सत्र में अधिक द्विपक्षीय मुकाबलों की मांग है. इसके अलावा दुनिया भर में टी20 लीग का प्रसार हो रहा है और पांच दिवसीय मैच की मेजबानी में होने वाला खर्च भी शामिल है.
आईसीसी कमेटी में एंड्रयू स्ट्रॉस, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक भी हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि प्रस्ताव आने के बाद भी वे इस पर कुछ कह सकेंगे. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली चार दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और नाथन लायन भी इसके विरोध में हैं। वहीं शेन वॉर्न, मार्क टेलर और माइकल वॉन पक्ष में हैं.