दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर के बाद अब यूसुफ पठान का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव - सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को यह जानकारी दी. यूसुफ से ठीक पहले भारत के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी शनिवार को खुद को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी.

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

By

Published : Mar 27, 2021, 9:39 PM IST

बड़ौदा : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के साथ खिलाड़ी यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं. यूसुफ ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं आज कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद ही मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है और जरूरी सावधानी और दवाईयां ले रहा हूं. मैं आग्रह करता हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जल्द ही खुद की जांच करवा लें."

इससे पहले आज तेंदुलकर ने ट्वीट किया था, "मैंने कोविड की जांच करवाई है और मैं कोविड के खिलाफ सभी तरह के एहतियात बरत रहा था लेकिन मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे अंदर कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं. मेरे घर के सभी लोगों का कोविड टेस्ट नेगटिव आया है."

यह भी पढ़ें- IPL 2021: पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने को पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद शमी

उन्होंने बताया, "घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आए हैं. मैं घर में पृथकवास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं. सभी सावधानी बरते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details