दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान का विकेटकीपर कार हादसे में हुआ चोटिल

अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज असफर जजई का 20 जून को कार एक्सिडेंट हो गया था जिसमें वे चोटिल हो गए.

afsar zazai
afsar zazai

By

Published : Jun 23, 2020, 8:01 AM IST

हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज असफर जजई एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए. हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. घटनाक्रम के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर ने सोशल मीडिया के जरिए खबर दी. मीडिया मैनेजर ने सोशल मीडिया पर जख्मी जजई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें शेयर कीं. जजई के सिर पर पट्टी बंधी हुई थी जबकि लाल रंग की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.

विकेटकीपिंग करते अफसर जजई

इब्राहिम ने अपने ट्विट में लिखा, "नैशनल क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जजई कार हादसे में बच गए हैं. उनके सिर पर चोट आई हैं जबकि कार सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. अल्ला आपको जल्द स्वस्थ करें."

गौरतलब है कि असफर जजई को पहली बार अफगानिस्तान की टीम में जगह क्रिकेट विश्व कप के दौरान मिली थी. दरअसल, मोहम्मद शहजाद के विवाद में फंसने के बाद उन्हें अफगानिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह जजई ने ली थी.

जजई साल 2018 की उस अफगानिस्तान टेस्ट टीम में भी थे जिसने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आईसीसी से टेस्ट क्रिकेट खेलने की मिली अनुमति के बाद जजई उस टीम में शामिल थे जिसने भारत के खिलाफ जुलाई 2018 में एकमात्र टेस्ट खेला था.

यह भी पढ़ें- महेला जयवर्धने ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बताया स्वाभाविक कप्तान

जजई के क्रिकेटर करियर पर नजर डालें तो उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 135 रन बनाए. 17 वनडे मैचों में उन्होंने 264 रन बनाए और अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 9 रन रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details