लखनऊ :अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को अटल बिहारी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को दो विकेट से हरा दिया. इस हार के बावजूद इंडिया अंडर-19 टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने 15 गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान की ओर से आसिफ मूसाजाई ने 42, इमरान ने 31, शफीकउल्लाह गफारी ने 25 और आरिफ खान ने 16 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सुतर ने तीन, हेगड़े ने दो और कार्तिक त्यागी, बंसल तथा भदोरिया ने एक-एक विकेट लिए.