नई दिल्ली :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की और इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे देश ने खुशी मनाई. मैच का आखिरी विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी झूम उठे, लेकिन ये जश्न सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा बल्कि अफगानिस्तान तक पहुंचा.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफीक स्तानिकजाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अफगानिस्तान में बच्चों को जश्न बनाते हुए देखा जा सकता है.
Watch : अफगानिस्तान की जीत की खुशी मनाते अफगानी बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफीक स्तानिकजाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अफगानिस्तान में बच्चों को जश्न बनाते हुए देखा जा सकता है.
afghanistan
यह भी पढ़ें- 'केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय, रोहित हो सकते हैं टेस्ट ओपनर'
अफगानिस्तान का ये अबतक का केवल तीसरा टेस्ट मैच था. अफगानिस्तान की टीम पांच नंवबर से देहरादून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:30 AM IST