दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैरी केन के साथ फोटो पोस्ट करने पर कोहली को इस बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉटेनहम हॉट्सपुर के कप्तान हैरी केन के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. इसके बाद अभिषेक बच्चन ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

kohli

By

Published : May 25, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली : विराट कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इंग्लिश फुटबॉल खिलाड़ी हैरी केन के साथ सेल्फी साझा की, जिसमें ये दोनों लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस फोटो पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोहली को ट्रोल कर लिया. कोहली इस समय इंग्लैंड में विश्व कप खेलने गए हैं. वहां जाने से पहले केन और कोहली ने ट्विटर पर बात की थी.

कोहली और केन की फोटो पर अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कोहली को ट्रोल किया. इन दोनों की फोटो के जबाव में अभिषेक ने एक और फोटो साझा कि जिसमें कोहली इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी की जर्सी में हैं जो की केन के क्लब टॉटनेहम हॉट्सपर का प्रतिद्वंद्वी क्लब है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने बॉल टेम्परिंग को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- 'हम गेंद को करते थे खुरदरा'

कोहली ने हालांकि कभी भी इस बात को जाहिर नहीं किया कि वो किस फुटबाल क्लब के समर्थक हैं. ऐसी चर्चाएं हमेशा रही हैं कि वो चेल्सी और रियल मेड्रिड के समर्थक हैं. 2018 में भारत के इंग्लैंड के दौरे पर कोहली ने साउथैम्पटन के स्ट्राइकर डैनी इंग्स के साथ फोटो साझा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details