दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांड्या को सगाई की बधाई देने पर चहल ने कुलदीप की खिची टांग, कहा- अब तेरी बारी - कुलदीप यादव

चहल ने कुलदीप को मजाकिया लहजे में लपेट लिया और लिखा, "अब तेरी बारी." इस पर प्रशंसकों ने भी दोनों खिलाड़ियों की खूब टांग खिंचाई की.

पांड्या
पांड्या

By

Published : Jan 3, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की सगाई के बहाने से कुलदीप यादव की टांग खिंचाई की है. कुलदीप ने हार्दिक को सगाई की बधाई दी थी जिस पर चहल ने कुलदीप को लपेट लिया.

हार्दिक ने बुधवार को सर्बिया की अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई की. इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी.

कुलदीप ने हार्दिक को बधाई देते हुए लिखा, "लख लख बधाइयां"

सौजन्य : इंस्टाग्राम

इस पर चहल ने कुलदीप को मजाकिया लहजे में लपेट लिया और लिखा, "अब तेरी बारी."

इस पर प्रशंसकों ने भी दोनों की खूब टांग खिंचाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details