दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली का सामना करते समय सही संतुलन की जरूरत : फिंच

एरॉन फिंच ने कहा, "कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा. इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है. विराट कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिये बेरहम साबित हो सकता है."

एरॉन फिंच
एरॉन फिंच

By

Published : Dec 14, 2020, 2:13 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को 'सही संतुलन' बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिये 'बेरहम' साबित हो सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं. पिछली बार 2018-19 में खेली गई सीरीज में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी.

विराट कोहली

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: हमारे पास दुनिया का बेस्ट अटैक है, हर भारतीय खिलाड़ी के लिए हमारे पास है प्लान - नाथन लायन

फिंच ने कहा, "कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा. इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है. कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिये बेरहम साबित हो सकता है."

पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा. इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आयेंगे.

फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं. उन्होंने कहा, "अब वह काफी बदल गया है. मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है."

ऑस्ट्रेलिया टीम

इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल चुके फिंच ने कहा, "मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वह खुद कितनी तैयारी करता है लेकिन वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करता. आईपीएल में भी वह अंतिम एकादश पर पूरा भरोसा रखता था."

मैदान पर कई बार कोहली से भिड़ चुके फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा.

यह भी पढ़ें- मार्क वॉ ने टिम पेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की सिफारिश की

उन्होंने कहा, "हमने कई बेहतरीन श्रृंखलायें खेली जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वह अलग ही स्तर पर था और काफी आक्रामक भी. इस तरह उसे शांतचित्त देखकर बहुत अच्छा लगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details