बर्मिघम: भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर 7वीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में टीम इंडिया को एक नई 'सुपर फैन' भी मिली. 87 वर्षीय यह महिला बेहद जोशपूर्ण अंदाज में टीम इंडिया को चियर करती दिखाई दे रही थीं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान उनके वुवुजेला बजाने की तस्वीर टीवी पर नजर आया. इस दृष्य को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. हर्षा भोगले ने कहा कि ये कितना अच्छा नजारा है. इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट और रोमांचक बन गया है.
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और क्लिप्स वायरल होने लगीं. जहां कुछ यूजर उन्हें टीम इंडिया का जबरा फैन बता रहे हैं तो कुछ ने उन्हें आयरन लेडी का खिताब तक दे डाला.
विराट कोहली 87 वर्ष की फैन से आशीर्वाद लेते हुए
इस बुजुर्ग फैन का नाम चारुलता पटेल है और वो 87 वर्ष की हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया विश्व कप जीतेगा तो उन्होंने हां में जबाव दिया.
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने दर्शकदीर्घा में पहुंचकर 87 साल की इस बुजुर्ग महिला को गले लगाया. यही नहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उनका आशीर्वाद लिया.