इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया कंगारुओं को चारों खाने चित, जीते लाखों दिल
केदार जाधव (81) और एम एस धोनी (59) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में छह विकेट से शिकस्त दी.
हैदराबाद : केदार जाधव (81) और एम एस धोनी (59) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में छह विकेट से शिकस्त दी. केदार की शानदार पारी के लिए उन्हे 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया.
इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने टीम ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. कंगारुओं ने टीम इंडिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खो कर 48.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खेल खत्म कर दिया था. भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया लेकिन इन 5 खिलाड़ियों ने फैंस का दिल जीत लिया. ये हैं वो 5 खिलाड़ी -
1) केदार जाधव-मैन ऑफ द मैच बने केदार जाधव ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिल कर 144 रनों की अटूट साझेदारी निभाने के साथ-साथ 81 रनों की नाबाद पारी खेली. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 7 ओवर में 31 रन देकर 1 अहम विकेट झटका था. उन्होंने मार्कस स्टॉइनिस का विकेट लेकर उनकी और ख्वाजा की अहम साझेदारी तोड़ी.
2) एमएस धोनी -भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली और केदार जाधव का मैदान में पूरा साथ दिया. साथ ही उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट के करियर में कुल 71 अर्धशतक पूरे कर लिए.
3) विराट कोहली -भारतीय क्रिकेट टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शिखर धवन बिना खाता खोले ही अपना विकेट खो बैठे. धवन के जाते ही विराट कोहली पिच पर आए और अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 45 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा (37) के साथ भी अहम साझेदारी निभाई.
4) मोहम्मद शमी -भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटा में ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन टर्नर का अहम विकेट लिए.
5) कुलदीप यादव - भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन ने हैदराबाद वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी की और 46 रन दे कर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होनें पीटर हैंड्सकॉम्ब को एक शानदार गेंद पर स्टंप आउट कराया. साथ ही उन्होंने उस्मान ख्वाजा का भी विकेट झटका.