मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को सोमवार को एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि ऑलराउंडर एलिस पेरी को 2020 के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में बेलिंडा क्लार्क मेडल दिया गया.
बता दें कि वार्नर का ये तीसरा एलन बॉर्डर मेडल था इससे पहले उन्होंने 2016, 2017 में ये सम्मान अपने नाम किया था. वहीं दूसरी ओर पेरी को भी 2016, 2018 में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
डेविड वार्नर ने सोमवार को कहा कि, "मैं जानता हूं कि मैंने आप सबको नीचा दिखाया है. मेरे लिए वापसी शानदार रही है. एशेज के बाद विश्व कप मेरे लिए बेहतरीन रहे हैं. मैंने जो कुछ किया है उसके लिए मैंने आप सबसे माफी नहीं मांगी है लेकिन मेरे अंदर वापसी की भूख और संकल्प था. मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था."
वार्नर ने कहा कि खेल से दूर रहते हुए बीतने वाले 12 महीने उनके जीवन के सबसे खराब पल थे.वार्नर ने कहा, "अगर मैंने वापसी करते हुए खुद को स्थापित करना चाहा तो ये बीते 12 महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शानदार रहे. हम सही दिश में अग्रसर हैं. हमारा नेतृत्व कुशल है और हमारी टीम में एकता है. हम सब अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं और इसी कारण आने वाला समय हमारे लिए अच्छा होने वाला है."
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ऑवर्ड नाइट में मार्नस लाबुशेन को पुरूष टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. लाबुशेन ने अपने डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में काफी तहलका मचाया हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान ऍरोन फिंच को पुरूष वनडे खिलाड़ी चुना गया है. इस लिस्ट में उन्होंने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.दूसरी ओर वॉर्नर को पुरुष टी 20 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी चुना गया है. इस लिस्ट में ग्लैन मैक्स्वेल, केन रिचर्डसन और स्टीव स्मिथ का नाम था जिन्हें पछाड़ते हुए वॉर्नर को ये सम्मान मिला है.
इसके अलावा महिला खिलाड़ी एलिसा हेली को महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड की लिस्ट
यह लगातार दूसरा वर्ष था जब हेली ने महिला वनडे और टी 20 पुरस्कार जीते हैं.