हैदराबाद:आज से ठीक तीन दिन बाद यानी 4 मार्च 2022 से महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज होंगी और पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान से होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है, जिसका पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भी चार मार्च से शुरू होगा.
वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच Day-Night Format में पिंक बॉल से होगा, जो बेंगलुरु के M Chinnaswamy Stadium में खेला जाएगा. यह मैच 12 मार्च से शुरू होगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची में 12 मार्च से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: RCB जल्द करेगा अपने कप्तान की घोषणा
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 6 मार्च 2022 को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. फिर 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मैच वेलिंग्टन में, जबकि दूसरा क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. फाइनल अगले महीने तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
टीम इंडिया कब और किससे भिड़ेगी
- 6 मार्च- भारत बनाम पाकिस्तान- माउंट माउंगानुई
- 10 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड- हैमिल्टन
- 12 मार्च- भारत बनाम वेस्टइंडीज- हैमिल्टन
- 16 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड- माउंट माउंगानुई
- 19 मार्च- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑकलैंड
- 22 मार्च- भारत बनाम बांग्लादेश- हैमिल्टन
- 27 मार्च- भारत बनाम साउथ अफ्रीका-क्राइस्टचर्च
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है, जिसका एलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर चुका है. इस बार आठ के बजाय 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. यह टी-20 लीग 26 मार्च से 29 मई के बीच खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें:WWC 2022: महिला क्रिकेट की जंग 4 मार्च से, अब तक के इतिहास पर एक नजर
एक नजर इधर भी...
- 18 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी.
- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज रावलपिंडी में खेली जाएगी.
- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच विजडन ट्रॉफी टेस्ट सीरीज आठ मार्च से शुरू होगी. वेस्टइंडीज की मेजबानी में इंग्लैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
- सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बारबाडोस में 16 मार्च से, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट ग्रेनाडा में 24 मार्च से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:विश्व कप ट्राफी के साथ अपनी लंबी यात्रा का अंत करना चाहती हैं मिताली
भारत पर एक नजर...
- रणजी ट्रॉफी मैच 3 मार्च 2022 से दिल्ली की टीम छत्तीसगढ़ से, वहीं बिहार और अरुणाचल प्रदेश टीम की भिड़ंत (दोनों मैच 3 मार्च 2022 से) होगी.
- मुंबई और ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, बंगाल और चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा.
- पाकिस्तान में लिस्ट-ए क्रिकेट चैंपियनशिप पाकिस्तान कप के मुकाबले खेले जाएंगे.
- ऑस्ट्रेलिया में मार्श कप का फाइनल मैच 11 मार्च 2022 को मेलबर्न में होगा.