नॉटिंघम:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 टीम में विराट कोहली के स्थान पर सवाल उठाने वाले विशेषज्ञों पर निशाना साधते हुए कहा, इस स्टार बल्लेबाज के स्तर पर संदेह नहीं किया जा सकता. टीम प्रबंधन उनका समर्थन जारी रखेगा. नवंबर 2019 के बाद किसी भी प्रारूप में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
खेल के सभी प्रारूपों में कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच महीने बाद वापसी की थी. कोहली की गैरमौजूदगी में दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हुड्डा को कोहली की वापसी पर अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जैसे विशेषज्ञों ने कोहली की लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG 3rd T20 : सूर्यकुमार का तूफानी शतक, भारत 17 रन से हारा
रविवार को तीसरे टी-20 के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए रोहित ने कहा, विशेषज्ञों को नहीं पता कि टीम के अंदर क्या हो रहा है. टीम कोहली की फॉर्म को कैसे देख रही है. इस बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, यह हमारे लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. क्योंकि हम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देते. साथ ही मुझे नहीं पता कि ये कौन विशेषज्ञ हैं और उन्हें विशेषज्ञ क्यों कहा जाता है. मुझे समझ में नहीं आता.