दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 7:02 PM IST

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए हुआ कैप्टन फोटोशूट, जानें कब से शुरू होगी लीग

साउथ अफ्रीका 20 लीग अभी काफी चर्चा में है. क्योंकि इस वजह से अफ्रीका भारत के सिर्फ दो टेस्ट मैच हुए और अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए कमजोर टेस्ट टीम चुनी. जानिए साउथ अफ्रीका लीग के कप्तान, टीमों और शेड्यूल के बारे में.......

South Africa T20 League
साउथ अफ्रीका टी20 लीग

नई दिल्ली :साउथ अफ्रीका की प्रतिष्ठित टी20 लीग 10 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है. यह लीग आईपीएल की तर्ज पर खेली जाएगी. इस लीग में 6 टीमें भाग लेती हैं. आज सोमवार को इस सीरीज के लिए सभी 6 टीमों के कप्तानों का फोटोशूट हुआ है. पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जॉबर्ग किंग्स के बीच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 जनवरी से खेला जाएगा.

बता दें कि साउथ अफ्रीका 20 लीग का यह दूसरा संस्करण है इससे पहले 2023 में यह पहली बार खेली गई थी. इस लीग की सभी 6 टीमों के पास 6 प्रतिष्ठित विदेशी खिलाड़ी हैं, और बाकी खिलाड़ी अफ्रीका के ही हैं. इस लीग में पूरे 34 मैच खेले जाएंगे. अगर सभी टीमों के मैच और कप्तान की बात करें तो पहला मुकाबला ईस्टर्न केप और जॉबर्ग सुपरकिंग के बीच खेला जाएगा. ईस्टर्न केप के कप्तान एडम मार्करम हैं तो वहीं जॉबर्ग सुपरकिंग कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं.

SA20 लीग का दूसरा मुकाबला डर्बन सुपरकिंग और एमआई कैपटाउन के बीच खेला जाएगा. डर्बन सुपर किंग के कप्तान अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज हैं वहीं दूसरा एमआई के कप्तान वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कायरन पोलार्ड हैं. वहीं तीसरा मैच पार्ल रॉयल्स और प्रेटोरिया के कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर हैं वहीं प्रेटोरिया के कप्तान वायन प्रनेल हैं.

बता दें कि अफ्रीका के लिए यह लीग काफी महत्वपूर्ण है. इस लीग के लिए अफ्रीका और भारत के बीच सिर्फ दो टेस्ट मैच ही रखे गए थे क्योंकि 10 जनवरी से इस लीग का आयोजन था और प्रमुख खिलाड़ियों का अनुबंध इसके लिए पहले हो गया था. भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाना था जो कि दो दिन में ही समाप्त हो गया था. अफ्रीका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज डिविलियर्स ने इसकी जमकर आलोचना की थी और टेस्ट क्रिकेट को खतरे में बताया था.

वहीं अफ्रीका ने इस लीग के कारण अपनी सबसे कमजोर टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भेजा है क्योंकि उसके कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस सीरीज में खेलने वाले हैं. इसको लेकर अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. कईं महान खिलाड़ी टी20 के चलते टेस्ट क्रिकेट को खतरे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें : विश्व क्रिकेट में नहीं 'रो-को' की जोड़ी का तोड़, शानदार आंकड़े देते हैं गवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details