दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अगर तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है तो CA अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा' - Taliban Women Cricket

सीए अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की औपचारिक घोषणा जल्द करेगा. सीए ने स्पष्ट किया, अगर सत्ताधारी तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है तो वे अफगानिस्तान से नहीं खेलेंगे.

Afghanistan  क्रिकेट आस्ट्रेलिया  अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट  तालिबान महिला क्रिकेट  Sports Australia Afghanistan  Sports News  खेल समाचार  आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस  Taliban Women Cricket  Australian Associated Press
क्रिकेट आस्ट्रेलिया

By

Published : Sep 29, 2021, 6:38 PM IST

मेलबर्न:क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की औपचारिक घोषणा इस हफ्ते करेगा. सीए ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सत्ताधारी तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है, तो वे अफगानिस्तान से नहीं खेलेंगे.

आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) के अनुसार क्रिकेट तस्मानिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोमीनिक बाकर ने रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से कहा, इस संबंध में जल्द की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:Pakistan Cricket Board का 1 और विकेट गिरा, CEO ने दिया इस्तीफा

बाकर ने कहा, इस हफ्ते इसे औपचारिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा. यह स्वीकार्य नहीं है कि वे महिला खेलों को स्वीकृति नहीं देंगे. अगर वे प्रतिस्पर्धी पुरुष खेल खेलना चाहते हैं, विशेषकर क्रिकेट जगत में, तो उन्हें पुनर्विचार करना होगा कि उन्हें क्या करना है.

यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम में शामिल हुईं हरमनप्रीत

तालिबान ने कहा, देश में महिला क्रिकेट जारी नहीं रहेगा. बाकर ने कहा, सीए टेस्ट मैच के बाद में आयोजन का रास्ता खुला रहेगा. अगर अफगानिस्तान में स्थिति में सुधार होता है तो.

यह एकमात्र टेस्ट शुरू में साल 2020 में होना था, लेकिन इसे कोविड- 19 महामारी के कारण इस साल 27 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया. आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ ने मैच को स्थगित करने के सीए के फैसले का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें:कभी पेट पालने के लिए गोलगप्पे बेचता था ये क्रिकेटर, IPL ने बना दिया करोड़पति

संघ ने कहा, अफगानिस्तान में जो हो रहा है, वह मानवाधिकार का मुद्दा है, जिसका क्रिकेट के खेल पर भी असर पड़ रहा है. हम राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखना पसंद करते. लेकिन इस टेस्ट मैच के आयोजन पर विचार नहीं हो सकता. अगर रोया समीम और टीम की उनकी साथियों को भी इसी तरह मैच खेलने का मौका नहीं मिलता तो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details