ढाका :बांग्लादेश टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)फिर से सुर्खियों में हैं. वो एक बार फिर मैदान के बीच अंपायर से भिड़ गए.शाकिबढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बरीशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अंपायर से बहस करने लगे. काफी देर तक दोनों के बीच नोंक-झोंक हुई और बाद में मामला शांत हुआ.
पहले भी भिड़े चुके अंपायर से
शाकिब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के तीसरे मैच में भी अंपायर से उलझ गए थे. तब उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशल की टक्कर सिल्हट स्ट्राइकर्स से थी. फॉर्च्यून पहले बल्लेबाजी कर रही थी. उसकी पारी का 16वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज रेजूर रहमान ने ओवर की चौथी गेंद स्लोअर बाउंसर फेंकी. शाकिब को लगा कि गेंद सिर के ऊपर से गई इसलिए ये वाइड होनी चाहिए.
लेकिन अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं माना जिसके कारण शाकिब अंपायर के पास पहुंच गए और उनके फैसले से नाराज दिखे. अंपायर ने शाकिब को समझाने की कोशिश की लेकिन वो उनसे बहस करते रहे. शाकिब की टीम ने मैच में 194 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद भी बारीशल को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.