जोहान्सबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत दर्शकों के बगैर ही होगी. दरअसल, साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया है. फैसले में बताया गया कि सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विराट कोहली के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम रवाना होने से पहले मुंबई में क्वॉरेंटीन हुई थी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंचुरियन पार्क स्टेडियम ने अभी तक टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है. क्योंकि उसे अफ्रीकी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. ऐसे में यह साफ है कि दर्शकों को यह मैच टीवी सेट्स पर ही देखना होगा.
यह भी पढ़ें:पांच ODI और 5 टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान लौटेगी न्यूजीलैंड टीम
स्टेडियम के अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर जानकारी दी गई, इस समय, यह साफ नहीं है कि इंपीरियल वांन्ड्रर्स स्टेडिम में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शक आएंगे या नहीं. फिलहाल, हम इस संबंध में अगली घोषणा करेंगे.