दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind और SA के बीच Boxing Day Test Match में नहीं आएंगे दर्शक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं रहेगी. ओमीक्रॉन के खतरे की वजह से ये मुकाबला बिना फैंस के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रॉन  कोविड-19 ओमिक्रॉन  omicron south africa  india national cricket team  ind vs sa test series  ind v sa boxing day test  Omicron in South Africa  खेल समाचार  Sports News  Virat Kohli
Ind vs SA Test Series

By

Published : Dec 20, 2021, 1:18 PM IST

जोहान्सबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत दर्शकों के बगैर ही होगी. दरअसल, साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया है. फैसले में बताया गया कि सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विराट कोहली के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच से पहले अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम रवाना होने से पहले मुंबई में क्वॉरेंटीन हुई थी.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंचुरियन पार्क स्टेडियम ने अभी तक टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है. क्योंकि उसे अफ्रीकी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. ऐसे में यह साफ है कि दर्शकों को यह मैच टीवी सेट्स पर ही देखना होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी मैदान पर पहला टेस्ट खेला जाएगा

यह भी पढ़ें:पांच ODI और 5 टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान लौटेगी न्यूजीलैंड टीम

स्टेडियम के अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर जानकारी दी गई, इस समय, यह साफ नहीं है कि इंपीरियल वांन्ड्रर्स स्टेडिम में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शक आएंगे या नहीं. फिलहाल, हम इस संबंध में अगली घोषणा करेंगे.

यह भी पढ़ें:BWF World Championship : किदांबी श्रीकांत सिल्वर जीतने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

बता दें, भारतीय टीम 8वीं बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है. दुनिया में यही एक ऐसा देश है, जहां भारतीय टीम को अभी भी अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. विराट कोहली के नेतृत्व में दूसरी बार साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया और उसके कप्तान को इस बार यह इतिहास रचने की उम्मीद जरूर होगी.

यह भी पढ़ें:U-19 World Cup India: भारतीय टीम की घोषणा, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान

गौरतलब है, भारतीय टीम को यहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज का भी आगाज होगा. भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट सीरीज से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. रोहित बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलीटेशन में हैं, जहां वह वनडे सीरीज से पहले अपनी फिटनेस दुरुस्त कर यहां पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details