Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में 18 सालों में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए ऑस्ट्रेयाई क्रिकेटर इंडिया में जीत के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. नॉर्थ सिडनी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंडिया जैसी विकेट पिच तैयार कर उस पर खूब अभ्यास किया था. अब ऑस्ट्रेलिया टीम बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप लगाकर भारतीय स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए तैयारी में जुट गई है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया भारत के जूनागढ़ के एक स्पिनर की मदद भी ले रही है, जो कि एक तरह से आर अश्विन के डुप्लीकेट हैं.
21 साल के महेश पिथिया के बारे में कहा जा रहा है कि ये आर अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं. दिसंबर 2022 में महेश पिथिया ने बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है. वहीं, पिथिया को ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से बुलावा आया था, जिसकी वजह है उनका आर अश्विन की तरह बॉलिंग एक्शन. पिथिया पिछले दिन से ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को नेट पर अभ्यास कर रहे हैं, जिस होटल में ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड ठहरी हुई है उसी में महेश पिथिया भी रुके हैं. इसके अलावा महेश पिथिया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरु शहर का सफर भी कर रहे हैं.