दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women IPL: बीसीसीआई अगले साल महिला आईपीएल को करेगा लॉन्च - महिला इंडियन प्रीमियर लीग

महिला खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल छह टीमों के साथ महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने का फैसला किया है. यह फैसला शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया गया.

Bcci  Indian Premier League  IPL 2022  Women IPL  BCCI to launch women IPL next year  बीसीसीआई  महिला आईपीएल  Women Cricket  Sports News  खेल समाचार
Women IPL

By

Published : Mar 26, 2022, 12:21 PM IST

मुंबई:बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू करने की योजना बना रहा है. जबकि एक साल के अंतराल के बाद वापसी के दौरान इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच कराए जाएंगे.

बीसीसीआई की महिला आईपीएल नहीं शुरू करने के लिए पिछले दिनों आलोचना की गई थी. उसे अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए आम सालाना बैठक (एजीएम) की मंजूरी की जरूरत होगी. बोर्ड शुरुआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरुष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: CSK & KKR में पहला मुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पता चला है कि कम से कम चार पुरुष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं. फरवरी में पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी स्पष्ट किया कि इस सत्र में तीन महिला टीमों के पुरुष आईपीएल प्लेऑफ के साथ ही चार मैच कराए जाएंगे. पटेल ने बैठक के बाद कहा, प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे.

पिछले साल महामारी के कारण आईपीएल के दूसरे चरण के संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाने के कारण प्रदर्शनी मैच नहीं कराए गए थे. हालांकि, साल 2020 में इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था. जहां आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर

पटेल ने कहा कि महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों लेकिन इन्हें एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. महिला प्रदर्शनी मैचों के पुणे में होने की संभावना है. संचालन परिषद ने साल 2023-2027 चक्र के आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की. संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, जल्द ही इसके लिए टेंडर निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details