नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था. इसके लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया है. पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान ने नए साल की शुरुआत एक नए विवाद के (Asia Cup 2023 India vs Pakistan) साथ की है, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों पक्ष आपस में भिड़े हैं. इस बार इसके रिजल्ट सामान्य से ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते हैं. यह समस्या एशिया कप 2023 के मेजबान देश से संबंधित है. पाकिस्तान को शुरू में एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब इसका अधिकार पाकिस्तान से छिन सकता है.
भारत और पाकिस्तान का कैसे शुरू हुआ विवाद
भारत ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह यह पहले ही बता चुके हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जा सकता है. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
भारत फूटा पाकिस्तान का गुस्सा
एशिया कप (2023 Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि अगर यह अधिकार उनसे छिन जाता है तो वे इसका बदला जरूर लेगें. पाकिस्तान ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का वह बहिष्कार करेगा और वे भी इस मैच को खेलने इंडिया नहीं आएंगे. यह मैच एशिया कप के ठीक एक महीने बाद भारत में होगा.