28 साल की हुई यह महिला गेंदबाज, बीसीसीआई ने पोस्ट कर दी बधाई - बीसीसीआई महिला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही है. रेणुका का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आने का अब तक का सफर बेहद संघर्ष भरा रहा है. पढ़ें पूरी खबर......
नई दिल्ली :भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही है. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा कि 'भारत की गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को जन्मदिवस की बहुत मुबारकबाद'
रेणुका सिंह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं और, हाल ही में हुए टेस्ट मैच में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थी. हालांकि, वह टेस्ट की दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में रेणुका सिंह ने 5.14 की इकोनॉमी से 36 रन दिए थे. हालांकि वह वनडे में भी विकेट हासिल नहीं करने में नाकाम रही थी.
रेणुका सिंह का अब तक प्रदर्शन रेणुका सिंह के करियर अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में अब तक 2 विकेट हासिल की हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. वहीं वनडे की बात करें तो रेणुका के नाम 9 मैचों में 4.63 की इकोनॉमी से 19 विकेट हासिल किए हैं. 28 रन देकर 4 विकेट उनके वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी 20 में उन्होंने 35 मैच में 38 विकेट हासिल की हैं. 15 रन देकर पांच विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
संघर्ष भरी कहानी है रेणुका सिंह की हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली रेणुका सिंह ठाकुर के पिता का 3 साल की उम्र में ही निधन हो गया था. उसके बाद उनको जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कई बार रेणुका रोते हुए अपनी घर लौट जाती थी कि बच्चे उनको उनका बल्ला और गेंद न होने की वजह से खेलने नहीं देते थे. हालांकि उनकी मां ने घर की आर्थिक तंगी को रेणुका के खेल पर असर नहीं पडने दिया, तब जाकर आज रेणुका सिंह यह मुकाम हासिल कर पाई.