नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग 2023 (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की कर दी है. लीग का पहला मुकाबला 4 मैच 2023 को मुंबई और गुजरात के बीच वाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. देश में होने जा रहे पहले महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को 87 खिलाड़ियों की नीलामी कर ली गई है.
डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे. 23 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में लीग राउंड में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इन मैचों की मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी करेंगे.
लीग राउंड के दौरान चार डबल हेडर मुकाबले खेले भी जाएंगे. यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर वाले दिन पहले मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे होगी, जबकि दूसरे मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी.