नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. वहीं ओपनर बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को शामिल किया गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. स्पिन गेंदबाजों के रूप में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिल गई है. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल संभालेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम व ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. इसके ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस बनाए गए हैं.