दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final : ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुयी है और सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं..

BCCI announced  squad for ICC World Test Championship 2023 Final
टीम इंडिया की घोषणा

By

Published : Apr 25, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:43 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. वहीं ओपनर बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को शामिल किया गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. स्पिन गेंदबाजों के रूप में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिल गई है. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल संभालेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम व ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. इसके ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस बनाए गए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की तारीखों को बहुत पहले ही तय कर दिया गया था. इसको जारी करते हुए आईसीसी ने कहा था कि 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच एक बार फिर से इंग्लैंड में होगा. यह फाइनल मैच अबकी बार 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. उसके अलावा फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है, ताकि किसी व्यवधान के कारण मैच को आगे बढ़ाया जा सके.

आपको याद होगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैंपियनशिप जीत ली थी.

इसे भी पढ़ें...Ajinkya Rahane : 'जीरो से हीरो' बनने की कोशिश में रहाणे, WTC के फाइनल में खेलने की करेंगे तैयारी

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details