दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ban vs Zim : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराया

टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे को तीन रन से हरा दिया है. बांग्लादेश के 150 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी और उसके 8 बल्लेबाज आउट हुए.

By

Published : Oct 30, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 12:19 PM IST

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

ब्रिस्बेन:टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के एक और मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) जिम्बाब्वे का सामना कर रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. ब्रिस्बेन के गाबा में सुपर 12 मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 150 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए हैं. वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 147 रन बना सकी और उसके 8 बल्लेबाज आउट हुए.

जिम्बाब्वे की पारी

20 ओवर बाद

147 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर

20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैड इवांस आउट हुए. मोसादेक हुसैन ने उन्हें चलता किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर रिचर्ड नागरवा आउट हुए. आउट हुए.

सीन विलयिम्स 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए. शाकिब अल हसन ने उन्हें रन आउट किया. सीन ने शानदार पारी खेली और 42 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 64 रन बनाए.

15 ओवर बाद

5 ओवर में 95 रन बनाए पांच विकेट के नुकसान पर.

जब जिम्बाब्वे का स्कोर 69 था तब उसका पांचवा विकेट गिरा. रेजिस चकबवा को तस्कीन अहमद ने आउट कर दिया.

वो अहमद का तीसरा शिकार बने. उन्होंने 15 रन बनाए और 19 बॉल खेली.

10 ओवर बाद

दस ओवर में 64 रन बनाए और चार बल्लेबाज आउट हुए.

छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सिकंदर रजा भी बिना रन बनाएमुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने.

छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 35 रन परखेल रहे मिल्टन शुम्बा को मुस्तफिजुर रहमान ने शाकिब अल हसन के हाथ कैच आउट करवाया. उन्होंने 8 रन बनाए और 15 गेंद खेली.

पांच ओवर बाद

35 रन बनाए और उसके दो बल्लेबाज आउट हो गए.

कप्तान क्रेग एरविन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का दूसरा शिकार बने. उन्होंने सात गेंद आठ रन बनाए और दो चौके लगाए.

वेस्ले मधेवेरे पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने तीन बॉल खेली और एक चौके की मदद से चार रन बनाए. तस्कीन अहमद ने उन्हें शिकार बनाया.

बांग्लादेश की पारी

20 ओवर बाद

पारी में 150 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए.

20वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोसादेक हुसैन 7 रन बना कर आउट हो गए. नगारवा ने उन्हें चलता किया. चौथी गेंद पर नूरुल हसन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर अफिफ हुसैन आउट हुए.

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को सिकंदर रजा ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 55 गेंद पर 71 रन बनाए. अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

जिम्बाब्वे ने केवल चार अतिरिक्त रन दिए.

15 ओवर बाद

103 रन, तीन विकेट गिरे

13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सीन विलियम्स ने शाकिब अल हसन को आउट किया. उन्होंने 23 रन बनाए और 20 बॉल का सामना किया.


10 ओवर बाद

63 रन बनाए, दो विकेट के नुकसान पर

5 ओवर बाद स्कोर

बांग्लादेश ने 28 रन बनाए, एक विकेट गंवाया

बांग्लादेश की टीम : सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (सी), यासिर अली, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान.

जिम्बाब्वे की टीम : क्रेग एर्विन (c), वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, रेजिस चकबवा (wk), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा.

Last Updated : Oct 30, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details