लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. पूर्व पाक क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाते हुए यह सनीसनी खेज खुलासा किया है.
पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पुजारा और कोहली का विकेट हासिल करने के लिए बॉल टेम्परिंग की है. तभी पुजारा को कैमरून ग्रीन ने और कोहली को मिचेल स्टार्क ने आउट करने में सफलता पायी है. बासित ने कहा कि वह यह सब होता देखकर वह हैरान हैं कि ओवल जैसे बड़े खेल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की इस हरकत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि वहां पर कई भारतीय अधिकारी, कमेंटेटर और खुद भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बात करते हुए दावा किया कि मैच के 15वें से 18वें ओवरों में गेंद से छेड़छाड़ की गयी है. इसीलिए पारी के 18वें ओवर के दौरान गेंद का आकार बदलने के कारण अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के कहे जाने के बाद गेंद को बदला गया. उसी के कारण बासिल अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत में गेंद के साथ छेड़छाड़ करके ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट हासिल किया है.