मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चौथे दिन ही पारी और 182 रन की जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी जो 2 दिन के अंदर खत्म हो गया था.
करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner ) ने दोहरा शतक लगाकर न सिर्फ 3 साल से चले आ रहे शतक का सूखा खत्म किया बल्कि अपनी टीम को 386 रन की बढ़त भी दिला दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 386 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाये थे.
चौथे दिन जब उसने 15 रन से आगे खेलना शुरू किया तो पहले सेशन में 3 विकेट गंवा दिये तो वहीं पर लंच के बाद 6 विकेट खोकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद वो सिर्फ 84 रन ही जोड़ सकी और 6 विकेट गंवा दिये. ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड (2 विकेट) और नाथन लॉयन (3 विकेट) ने साउथ अफ्रीका को 204 रन पर समेट दिया.