मोंग कोक :एशियाई क्रिकेट परिषद के द्वारा हांगकांग में आयोजित महिला इमर्जिंग टीम कप 2023 के फाइनल में भारत ‘A’ की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए और बांग्लादेश ‘A’ की टीम को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश ‘A’ की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आ रही थी. आखिरकार टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 19.2 ओवरों में केवल 96 रनों पर आल आउट हो गयी. जिससे टीम इंडिया ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया.
आज मोंग कोक में खेले जा रहे एशियाई क्रिकेट परिषद महिला इमर्जिंग टीम कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए दिनेश वृंदा ने 29 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके व 1 छक्का भी लगाया, जबकि कनिका आहुजा ने 23 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाया. लेकिन कप्तान श्वेता सेहरावत केवल 13 रन बना सकीं.
टीम की पूरी पारी में छोटी-छोटी साझेदारियों से बढ़ती गयी. बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने दो-दो विकेट लिए.