दुबई:एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया और श्रीलंका को 174 रन का लक्ष्य दिया हैं. 19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 167/4 है. भानुका राजपक्षा (21) और दासून शनाका (32) क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रीलंका को चौथा झटका लगा. कुसल मेंडिस को युजवेंद्र चहल ने एलबीडबल्यू आउट किया. कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 57 रन की पारी खेली.
श्रीलंका को तीसरा झटका लगा. आर आश्विन ने दानुष्का गुणातिलाका को राहुल के हाथों कैच कराया. दानुष्का गुणातिलाका ने 7 गेंदों में 1 रन की पारी खेली.
श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. युजवेंद्र चहल ने चरिथ असलंका को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. चरिथ असलंका ने 1 गेंदों में 0 रन की पारी खेली.
श्रीलंका को पहला झटका लगा. युजवेंद्र चहल ने पाथुम निसांका को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. निसांका ने 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.
पांच ओवर: रोहित-सूर्यकुमार क्रीज पर
पांच ओवर के बाद श्रीलंका बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिया है. फिलहाल पाथुम निसांका (24) और कुसल मेंडिस (3) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया की पहली पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया और श्रीलंका को 174 रन का लक्ष्य दिया हैं. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 44 गेंदों में 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन, चमिका करुणारत्ने और दासून शनाका ने दो-दो विकेट लिए. वहीं महेश तीक्ष्णा ने एक विकेट झटका. एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए आज भारत को श्रीलंका को हराना जरूरी है.
भारत को सातवां झटका लगा. दिलशान मदुशंका ने ऋषभ पंत को पाथुम निसांका के हाथों कैच कराया. पंत ने 13 गेंदों में 17 रन की पारी खेली.
भारत को छठा झटका लगा. दिलशान मदुशंका ने दीपक हुड्डा को बोल्ड किया. हुड्डा ने 4 गेंदों में 3 रन की पारी खेली.
भारत को पांचवां झटका लगा. पाथुम निसांका ने हार्दिक पांड्या को दासून शनाका के हाथों कैच कराया. पांड्या ने 13 गेंदों में 17 रन की पारी खेली.
15 ओवर: पांड्या-पंत क्रीज पर
15 ओवर के बाद भारत चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिया है. फिलहाल हार्दिक पांड्या 4 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. 15वें ओवर में 119 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा.