मेलबर्न:मेलबर्न क्रिकेट मैदान में सोमवार को एशेज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 87.5 ओवर में दस विकेट खोकर 267 रन बनाए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डालकर पहले दिन के मैच में एक विकेट और दूसरे दिन तीन विकेट झटके.
ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को 82 रन की लीड दी है. इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जिमी एंडरसन ने चार विकेट हासिल किए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (76), स्टीव स्मिथ (16), डेविड वार्नर (38) और कप्तान पैट कमिंस (21) का विकेट शामिल है. ओली रॉबिन्सन भी टीम के लिए सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने नाथन लियोन (10) और ट्रैविस हेड (27) का विकेट हासिल किया. वहीं, गेंदबाज मार्क वुड ने भी 20 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट झटके.
यह भी पढ़ें:इतिहास रचने की दहलीज पर KL Rahul, सेंचुरियन में सेंचुरी की खुद बताई वजह
जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए थे.