दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : आदत से मजबूर है पाकिस्तान, भारत से हार के बाद पीसीबी ने की ICC से शिकायत

विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की है. जानिए क्या कहा है पीसीबी ने अपनी शिकायत में...

pakistan cricket board complaint top icc
रोहित शर्मा और बाबर आजम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:16 PM IST

अहमदाबाद : विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है. इस हार के साथ ही बाबर का विश्व कप में भारत को हराने का सपना चूर-चूर हो गया. अब तक भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से सभी 8 मुकाबले जीते हैं. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की है. पीसीबी ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ICC से भारतीय फैंस के बुरे बर्ताव और पाकिस्तानी पत्रकार और फैंस के वीजा में देरी को लेकर शिकायत की है. पीसीबी का आरोप है कि भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया है. और भारत ने पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस को जानबूझकर वीजा देने में देरी की है.

बाबर आजम के खिलाफ हूटिंग की
अहमदाबाद में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले में भारतीय फैंस ने पाकिस्तान की हार के बाद हूटिंग की. जिससे पीसीबी इस बात से चिढ़ गया और उसने शिकायत कर डाली. इससे पहले टॉस के समय भी भारतीय फैंस ने बाबर आजम की हूटिंग की थी.

मिकी आर्थर भी भड़के
विश्व कप 2023 के इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा था कि यह कोई आईसीसी का कोई इवेंट हो रहा है. बल्कि ऐसा लग रहा था मानो यह कोई द्विपक्षीय सीरीज हो और इसका आयोजन बीसीसीआई ने कराया हो.

आईसीसी करेगा समीक्षा
मिकी आर्थर ने कहा कि मैं तो फाइनल में पाकिस्तान का भारतीय टीम से भिडने का इंतजार कर रहा हूं. हमें स्टेडियम में दिल दिल पाकिस्तान ज्यादा सुनने को नहीं मिला. फैंस की भी एक विशेष भूमिका होती है. आर्थर के इस बयान पर आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए समीक्षा करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें :NZ vs AFG Match Preview : क्या न्यूजीलैंड को भी आज चकमा देगी अफगानिस्तान, जानें मैच से पहले मौसम का मिजाज
Last Updated : Oct 18, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details