दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Afghanistan Created History : अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 में पाकिस्तान को रौंदा

Afghanistan Created History : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की श्रृंखला शारजाह में खेली जा रही है. अफगानिस्तान ने श्रृंखला का पहला मैच जीतकर इतिहास रच दिया है.

afghanistan created history beat pakistan first time in t20 Match
afghanistan created history

By

Published : Mar 25, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 में पहली जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया था जो पाकिस्तान के लिए अभिशाप साबित हुआ. पाकिस्तान टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई. अफगानिस्तान टीम ने 92 रनों के जवाब में चार विकेट खोकर 17.5 ओवर में 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. मोहम्मद नबी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा.

अफगानिस्तान की टी20 में पाकिस्तान के विरुद्ध ये पहली जीत है. पाकिस्तान के मो. हैरिस और सईम अयूब ने पारी की शुरुआत की थी. हैरिस 6 रन और अयूब 17 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अबदुल्लाह शफीक बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. तैयब ताहिर 16 रन और आजम खान जीरो पर आउट हुए. इमाद वसीम 18, शदाब खान 12, फहीम अशरफ और नसीम शाह दो-दो रन बनाकर आउट हुए. जमान खान 8 इहसानुल्लाह 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16, इब्राहिम जदरान 6, गुलबदीन नायब 0 और करीम जनात ने सात रन बनाए. मो. नबी ने 38 और नजीबुल्लाह जदरान ने 17 रनों की नाबाद इनिंग खेली. अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट अपने नाम किये. नवीन उल हक, अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाया.

पाकिस्तान के टी20 में 5 सबसे कम स्कोर
74 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दुबई, 2012
82 वेस्टइंडीज के खिलाफ, मीरपुर, 2014
83 भारत के खिलाफ, मीरपुर, 2016
89 इंग्लैंड के खिलाफ, कार्डिफ, 2010
92/9 अफगानिस्तान के खिलाफ, शारजाह, 2023

इस भी पढ़ें-Pakistan Super League : नजम सेठी का बड़बोलापन, 'आईपीएल से ज्यादा पॉपुलर है पाकिस्तान लीग'

ABOUT THE AUTHOR

...view details