मुंबई : टीम इंडिया की नई जर्सी को दुनिया के सबसे मशहूर स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने आज काफी इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इसकी जानकारी दी. एडिडास ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की तीन अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. कंपनी ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीनों विशाल जर्सियों को ड्रोन की मदद से हवा में उड़ाकर प्रदर्शित किया. बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में एडिडास के साथ साल 2028 तक के लिए कॉन्टेक्ट साइन किया है.
तीनों जर्सी के अलग रंग और अलग डिजाइन
एडिडास ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की 3 अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. तीनों जर्सी के कंधों पर एडिडास की तीन पट्टीयां बनीं हुई हैं. टी20 के लिए लॉन्च की गई जर्सी कॉलरलेस है और डार्क ब्लू कलर की है. वनडे के लिए लाइट ब्लू कलर की जर्सी लॉन्च की है. वहीं टेस्ट के लिए सफेद रंग की जर्सी लॉन्च हुई है. एडिडास ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट भी कुछ दिन पहले ही लॉन्च की थी, जिसे पहनकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में अभ्यास करने में जुटे हैं.