केप टाउन:दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड और पूर्ण भारत के सबसे पसंदीदा विदेशी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. एबी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "ये एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपेन बैकयार्ड में अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया था. मैंने बचपन से काफी इस खेल में बेहद उत्साह पाया है. अब मैं 37 साल को हो गया हूं और इस उम्र में वो लौ इतनी तेज नहीं जलती."
ये भी पढ़ें- टिम पेन ने अचानक छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, सामने आया बढ़ा कांड
उन्होंने आगे कहा, "अंत में, मुझे पता है कि मेरे परिवार - मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनिएल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं जब मैं वास्तव में उन्हें पहले स्थान पर रख सकू. मैं हर टीम के साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे साथ इस रास्ते पर यात्रा की, और मुझे दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, जहां भी मैंने खेला है, मुझे मिले समर्थन से मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं."
एबी ने कहा, "क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से दयालु रहा है. चाहे टाइटन्स, या प्रोटियाज, या आरसीबी, या दुनिया भर में किसी भी टीम के साथ रहा हो, खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं, जिसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा. यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए - और, भले ही ये लोगों को अचानक लग सकता है, इसलिए मैं आज ये घोषणा कर रहा हूं. मैंने अपना समय बिताया और इसे जिया है."