दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Russia Open: सिरील वर्मा और रितुपर्णा दास ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - व्लादिवोस्तोक

भारत के सिरील वर्मा और रितुपर्णा दास ने अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Russia Open

By

Published : Jul 18, 2019, 8:49 PM IST

व्लादिवोस्तोक (रूस):वर्ल्ड नंबर-155 सिरील ने गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्लोवानिया के मिहा इवानिक को 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-7 से मात दी.

वर्ल्ड नंबर-172 इवानिक और सिरील पहली बार आमने-सामने हुए थे.

सिरील वर्मा

क्वार्टर फाइनल में सिरील का सामना चौथी सीड इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-1 का रिकॉर्ड है.

महिला एकल में रितुपर्णा ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को 29 मिनट में 21-18 21-7 से हराकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की.

वर्ल्ड नंबर 65 रितुपर्णा ने वर्ल्ड नंबर 52 सेनिया के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.

क्वार्टर फाइनल में रितुपर्णा के सामने टॉप सीड स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 0-1 का रिकॉर्ड है.

रितुपर्णा दास

इस बीच, राहुल यादव चिटाबोयना, शुभंकर डे और वरुशाली गुमादी को अपने-अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

छठी सीड स्पेन के पाब्लो एबियन ने राहुल को 16-21 21-12 21-14 से जबकि जापान के कोदाई नाराओका ने शुभंकर को 21-18 21-18 से मात दी.

वहीं, सातवीं सीड चीनी ताइपे की पेई यू पो ने वरुशाली को 19-21 21-9 21-12 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details