नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत चीन के नेनिंग में अगले महीने से शुरू होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.
रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सिंधु और वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत के अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और समीर वर्मा को भी 19 से 26 मई तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले संस्करण में भारत क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था.