दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुदीरमन कप : पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत करेंगे भारतीय टीम का अगुवाई - सायना नेहवाल

चीन के नेनिंग में अगले महीने से शुरू होने वाली सुदीरमन कप के लिए भारतीय टीम की घोषण कर दी गई है. इस टुर्नामेंट में पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत के साथ-साथ सायना नेहवाल और समीर वर्मा की जोड़ी हिस्सा लेगी.

Sindhu Srikanth

By

Published : Apr 30, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत चीन के नेनिंग में अगले महीने से शुरू होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सिंधु और वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत के अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और समीर वर्मा को भी 19 से 26 मई तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

सायना नेहवाल और समीर वर्मा

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले संस्करण में भारत क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था.

इस सीजन में भारत को आठवीं सीड दी गई है और उसे मेजबान चीन और मलेशिया के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है. नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए भारत को शीर्ष-दो में जगह बनाना होगा.

टीम :

पुरुष : किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मनु अत्री, बी. सुमीत रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा.

महिला : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूर्विशा एस राम और जे. मेघना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details