दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडिया ओपन: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, सिंधु हुई बाहर - बिंगजियाओ

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शनिवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई.

P V SINDHU

By

Published : Mar 30, 2019, 9:16 PM IST

दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हॉल में जारी टूर्नामेंट में चीन की बिंगजियाओ ने भारतीय खिलाड़ी को 23-21, 21-18 से पराजित किया.

फाइनल में चीन की खिलाड़ी का सामना थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन के खिलाफ होगा. वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम सिंधु को मात देने के लिए बिंगजियाओ ने 55 मिनट का समय लिया.

पी.वी. सिंधु

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई. सिंधु ने मुकाबले में कई बार बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम समय में वह अपना दहदबा कायम नहीं रख पाईं और मैच में पिछड़ गईं.

भारतीय खिलाड़ी के लिए दूसरा गेम भी पहले जैसा ही रहा. इस बार भी अंतिम समय में बिंगजियाओ दमदार खेल दिखाने में कमयाब रही. और पी.वी सिंधु को हराकर इंडिया ओपन में बाहर का रास्ता दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details