गुआंगझाओ : विश्व चैम्पियन भारत की पी.वी. सिंधु को बुधवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार कर बाहर होना पड़ा है.
सिंधु को ये हार जापान की अकाने यामागुची ने दी. पहला गेम जीत कर अच्छी शुरुआत करने वाली सिंधु अगले दोनों गेम हार गई और जापानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-18, 21-8 से मुकाबला अपने नाम किया. यामागुची ने ये मैच 68 मिनट में जीता.
BWF WORLD TOUR : पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं सिंधु
अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के महिला एकल वर्ग के पहले ही मैच में 18-21, 21-18, 21-8 से हरा दिया है.
PV
ये भी पढ़े- अभिनेता की जगह किसी खिलाड़ी को होना चाहिए NADA का ब्रांड एम्बेसडर: ज्वाला गुट्टा
सिंधु की यामागुची के खिलाफ सातवीं हार है जबकि 10 बार सिंधु उनसे जीतने में सफल रही हैं. इससे पहले दो मुकाबलों में यामागुची ने सिंधु को हराया था. ये सिंधु की यामागुची के खिलाफ लगातार तीसरी हार है.
इस टूर्नामेंट में सिंधु भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं जो अब बाहर हो चुकी हैं. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.