बासेल (स्विट्जरलैंड) : टूर्नामेंट में पाचवीं सीड सिंधु ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-14, 21-15 से हराया. भारतीय खिलाड़ी ने 43 मिनट में ये मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ही सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-45 यू पो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है.
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : सिंधु आसान जीत के साथ अगले दौर में पहुंची
भारत की शीर्ष एकल महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करके प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना ली है.
PV Sindhu
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिधु और पो के बीच पहले गेम की शुरुआत में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन सिधु ने इसके बाद 11-7 और फिर 14-9 की बढ़त बनाने के साथ 21-14 से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में सिंधु एक समय 7-4 से आगे थी। पो ने हालांकि गेम को रोमांचक बनाने की कोशिश की, जब उन्होंने स्कोर को 9-10 तक कर दिया लेकिन ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पहले तो 19-14 की बढ़त बनाई और फिर 21-15 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:36 PM IST