ग्वांगजू :फॉर्म में वापसी करने वाले किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे कोरिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे जबकि साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता से हट गई हैं. इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने के बाद से श्रीकांत का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मनोबल बढ़ा होगा.
Korea Masters : साइना नेहवाल ने वापस लिया नाम, श्रीकांत की होगी खिताब पर नजर - SAINA NEHWAL
किदांबी श्रीकांत कोरिया मास्टर्स में भारतीय पुरुष एकल में खेलेंगे, वहीं साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
SAINA
यह भी पढ़ें- भारत के नजरिये से क्या है राष्ट्रमंडल खेलों के मायने?
दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी शुभंकर को इस साल स्विस ओपन में चेन लोंग के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इन दोनों के बीच यह अब तक हुआ एकमात्र मुकाबला था. युगल में कोई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा है.
Last Updated : Nov 19, 2019, 12:02 AM IST