हैदराबाद: रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद साइना ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है और अब वो थाईलैंड ओपन में भी खेलती नजर नहीं आएंगी.
विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज साइना थाईलैंड ओपन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब उनको टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा गया है.
साइना ने तीसरे टेस्ट में सकारात्मक परीक्षण किया था जो सोमवार को आयोजित किया गया था. साइना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वह परीक्षण से गुजरती हुई देखी गई थीं.
सायना ने इससे पहले बीते साल मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा लिया था.
बीएआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि सायना के अलावा भारत के अग्रणी पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय भी कोरोना पाजिटिवि पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ी अगले 10 दिनों तक अस्पताल में आइसोलेट रहेंगे.