कुआलालम्पुर: आठवीं सीड सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में इस टूर्नामेंट में चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सायना को शिकस्त दी. इस जीत के बाद थाई खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-4 का कर लिया है.
सायना ने इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स और नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनपल में भी जगह बनाई थी. चोट के कारण वह इंडिया ओपन में नहीं खेल पाई थी. लेकिन वह यहां पहले ही दौर में बाहर हो गई.
सिंधु और श्रीकांत दूसरे दौर में
इससे पहले ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए.
पांचवीं सीड सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के पहले दौर में जापान की आया ओहोरी को 22-20, 21-12 से हराया. वल्र्ड नंबर-6 सिंधु ने इसके साथ ही ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है.