दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : सिंधु, वर्मा ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

PVSindhu

By

Published : Jun 5, 2019, 7:25 PM IST

सिडनी : वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की चोरुन्निसा सी को 21-14, 21-9 से शिकस्त दी.

भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम से ही दमदार प्रदर्शन किया और अपनी तेजी का उपयोग करते हुए दो गेम को आसानी से जीता. तीसरी सीड सिंधु ने इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए केवल 28 मिनट का समय लिया. अगले दौर में उनका सामना थाईलैंड की निटचाओन जिडापोल के खिलाफ होगा.

समीर वर्मा

समीर वर्मा दूसरे दौर में पहुंचे

पुरुष एकल वर्ग में भारत के समीर वर्मा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे. वर्मा को मलेशिया के ली झी जिया ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंत में 21-15, 16-21, 21-12 से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई.

किंग्स कप: नए कोच के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच हारा भारत


छठी सीड वर्मा का अगले दौर में सामना चीनी ताइपे के वांग जू वेई से होगा. मलेशिया के प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए वर्मा ने एक घंटे का समय लिया. दूसरे गेम में उन्हें हार झेलनी पड़ी, लेकिन तीसरे गेम में वापसी करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा.

भारतीय जोड़ी का सामना

दूसरी ओर, दो भारतीय जोड़ियों के बीच हुए युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बाजी मारी. रैंकीरेड्डी एवं शेट्टी ने मनू अत्री एवं बी सुमिथ रेड्डी को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से हराया. ये मुकाबला महज 31 मिनट तक चला. दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना चीनी ताइपे की लियाओ चुन एवं सू हेंग की जोड़ी से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details