दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीबीएल-5 : हैदराबाद पर चेन्नई की जीत में हीरो रहे लक्ष्य सेन

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पहले मैच में चेन्नई सुपरस्टार्ज ने हैदराबाद हंटर्स को 4-0 से हराकर इस सीजन का पहला मैच जीत लिया है.

PBL
PBL

By

Published : Jan 20, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:23 PM IST

चेन्नई: भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में सोमवार को अपनी टीम चेन्नई सुपरस्टार्ज को हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ शानदार जीत दिला दी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच के शुरुआती तीन मैच चेन्नई ने जीत स्कोर 4-0 कर अपनी जीत तय कर दी.

इसके बाद के दो मैच अगर पीवी सिंधु की कप्तानी वाली हैदरबाद की टीम जीत भी जाती है तो वह सिर्फ अपने खाते में तीन अंक जोड़ पाएगी लेकिन हार को टाल नहीं पाएगी.

पीवी सिंधु
चेन्नई की जीत के हीरो लक्ष्य रहे. टीम ने लक्ष्य को ट्रम्प मैच में उतारा था जिसे जीत कर लक्ष्य ने चेन्नई की जीत पक्की कर दी. चेन्नई ने शुरुआती दो मैच जीत 2-0 की बढ़त ले ली थी और फिर लक्ष्य ने ट्रम्प मैच जीत उसे दो अंक और दिला दिए.गौरतलब है कि पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं और अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है.
लक्ष्य सेन
दिन का पहला मैच मिश्रित युगल का था. मेजबान टीम की तरफ से सत्विक साइराजरैंकीरेड्डी और जेसिका पुघ की जोड़ी हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने उतरी. मुकाबला अच्छा रहा और तीन गेमों तक गया. अंतत: चेन्नई ने ये मैच 15-6, 13-15, 15-13 से अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त ले ली.दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां चेन्नई ने टॉमी सुगियार्तो और हैदराबाद के सौरभ वर्मा आमने-सामने थे. इंडोनेशिया के सुगियार्तो ने सौरभ को आसानी से सीधे गेमों में 15-11, 15-10 से मात दे चेन्नई को 2-0 से आगे कर दिया.

ये भी पढ़े- Indonesia Masters: एंथोनी सिनिसुका ने एंडर्स एंटोसेन को हराकर जीता पुरुष एकल का खिताब

इसके बाद अगला मैच भी पुरुष एकल वर्ग था जिसमें चेन्नई ने लक्ष्य सेन पर दांव खेलते हुए ट्रम्प मैच बनाया था. लक्ष्य के सामने हैदराबाद के प्रियांशू राजावत की चुनौती थी. भारत के दोनों युवा खिलाड़ियों ने बेहद ऊर्जा के साथ शुरुआत की, लेकिन लक्ष्य यह मैच 15-6, 13-15, 15-14 से अपने नाम करने में सफल रहे.

सौरभ वर्मा
शुरुआत में लक्ष्य के पास 4-3 की बढ़त थी लेकिन जल्द ही राजावत ने बराबरी की और ब्रेक में 8-6 के स्कोर के साथ गए. लक्ष्य भी हार नहीं मानने वाले थे. उन्होंने ब्रेक के बाद पूरा जोर लगाया और एक समय स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया, हालांकि राजावत 15-13 गेम अपने नाम करने में सफल रहे.
पीबीएल ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान
तीसरे गेम में भी कड़ी टक्कर चली और अंत में स्कोर 14-14 बराबर था. मैच प्वाइंट पर लक्ष्य द्वारा लगाई गई स्मैश को राजावत के पास कोई जवाब नहीं था और इसी के साथ लक्ष्य गेम के साथ मैच भी अपनी टीम को दिला चुके थे.इसके बाद हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का मैचा है. ये हैदराबाद का ट्रम्प मैच है. इस मैच को अगर सिंधु जीत भी जाती हैं तो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाएंगी.
Last Updated : Feb 17, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details