ओडेंस : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को डेनमार्क ओपन में निराशा हाथ लगी है. कश्यप को पहले दौर में पुरुष एकल में कश्यप को थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन के हाथों 13-21, 12-21 से हार मिली. यह मैच 38 मिनट चला। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। दोनों ही मौकों पर थाई खिलाड़ी की जीत हुई है.
DENMARK OPEN : कश्यप पहले दौर में बाहर, थाईलैंड के थामासिन ने दी मात - PV SINDHU NEWS
डेनमार्क ओपन में खेलते हुए भारतीय बैनमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन के हाथों 13-21, 12-21 से हार मिली है. इस हार के बाद कश्यप इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
KASHYAP
ये भी पढ़े- DENMARK OPEN : पहले दौर में सिंधु की आसान जीत, ग्रेगोरिया मरिस्का को हराया
साथ ही पुरुष युगल में भारत को जीत मिली है. रैंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है.
इन दोनों ने दक्षिण कोरिया के किम जी जुंग और ली योंग देई को 24-22, 21-11 से हराया. ये मैच 39 मिनट चला.