हैदराबाद: भारत के एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में आठवीं सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराया.
वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया. पांचवीं सीड समीर वर्मा ने मात्र 49 मिनट वर्ल्ड नंबर-29 के खिलाफ ये मुकाबला जीता.
स्विस ओपन के उपविजेता बी. साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 59 मिनट में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया.