दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी को दोबारा खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं : श्रीकांत - Chennai Sapoor Kings

इंडियन प्रीमियर लीग की तारिखों का ऐलान के बाद बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत ने ट्विटर पर खुशी जताई और महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा खेलते हुए देखने इच्छा जाहिर की.

श्रीकांत
श्रीकांत

By

Published : Jul 24, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इस बात से खुश हैं कि इस साल आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा. लीग की शुरुआत मार्च में होने थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था.

हालांकि आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल के लिए 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच की विंडो तय की गई है और सभी फ्रेंचाइजी को इससे अवगत करा दिया गया है.

श्रीकांत ने इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वो चेन्नई सपुर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी देखने के लिए उत्साहित हैं.

उन्होंने लिखा, "इस बात को जानकर खुशी हुई की आईपीएल होना है. मैं उत्साहित हूं और महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा खेलता देखना चाहता हूं."

धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के बाद क्रिकेट नहीं खेली है. वो तब से आराम के नाम पर टीम से बाहर चल रहे हैं.

बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत

उनके आईपीएल में वापसी की उम्मीद थी लेकिन इसे महामारी के कारण टाल दिया गया था. अब जबकि आईपीएल का होना तय है, तो धोनी के प्रशंसक अपने स्टार को दोबारा देखने लिए उत्साहित हैं.

पटेल ने कहा, "हमारी इस पर चर्चा हुई थी और हम लीग को 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच आयोजित कराने के बारे में सोच रहे हैं. हमने इस मामले में सभी फ्रेंचाइजी को भी सूचित कर दिया है."

महेंद्र सिंह धोनी

इस विंडो को लेकर अभी भी कुछ चर्चा हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 15 सितंबर तक इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में व्यस्त रहेंगे जिसका मतलब है कि वे अपनी फ्रेंचाइजी के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं होंगे.

पटेल ने हालांकि कहा कि ये मुद्दा नहीं है और इस पर अगले सप्ताह होने वाले गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details