शंघाई:कोरोना वायरस के कारण अगले महीने होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को वुहान से हटाकर फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित किया जाएगा.
अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अब इसका आयोजन मनीला में 21 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा.
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक 2020 क्वालिफिकेशन के अंतर्गत आता है. बैडमिंटन एशिया ने खुलासा किया कि फिलीपींस बैडमिंटन एसोसिएशन (पीबीए) के साथ मिलकर काम कर रहा था ताकि व्यक्तिगत चैंपियनशिप के लिए सभी एथलीटों को वीजा प्रदान किया जा सके.
बैडमिंटन एशिया के बयान में कहा गया, 'हम सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा की मंजूरी की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए मनीला में प्रवेश दिया जा सके,'
इस जानलेवा वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाल के हफ्तों में कई खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई हैं या इन्हें स्थगित कर दिया गया है या फिर कुछ का आयोजन किसी अन्य जगह पर किया जा रहा है.
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
गौरतलब है कि चीन सहित दुनियाभर के 20 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस का असर जापान में भी है और ऐसे में ओलंपिक पर संकट के बादल छा गए हैं.
इसी कारण कई ओलंपिक क्वालीफिकेशन मुकाबला भी रद्द किए जा चुके है या फिर उन मुकाबलों को किसी और स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया. बैडमिंटन के भी कई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं.
घातक कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अब तक चार ओलंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं जिसमें चीन मास्टर्स (25 फरवरी से एक मार्च), वियतनाम अंतरराष्ट्रीय चैलेंज (24 से 29 मार्च), जर्मन ओपन (तीन से आठ मार्च) और पोलिश ओपन (26 से 29 मार्च) शामिल हैं. क्वॉलिफिकेशन समय 28 अप्रैल को खत्म होगा.
कोरोनावायरस से प्रभावित बैडमिंटन टूर्नामेंट इसके अलावा स्क्वॉश की दो प्रतियोगिताएं मलेशिया में होने वाली एशियाई टीम चैंपियनशिप और चीन में होने वाली एशियाई जूनियर वैयक्तिक चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.
साथ ही, फीबा 3x3 बास्केटबॉल ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है, जिसका आयोजन यहां 18 से 22 मार्च किया जाना था. कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद भारत में यह पहला खेल टूर्नामेंट है, जिसे स्थगित किया गया है.