चांग्झू (चीन) :लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल चाइना ओपन के पहले ही दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबमरंगफान से सीधे सेटों में 10-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
पहले ही दौर में हारी साइना, देखिए वीडियो 18वीं सीड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 8वीं सीड की सायाना पर मैच के शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी. साइना को बुसानन ने महज 44 मिनट में ही हरा दिया.
गौरतलब है साइना नेहलाल चोट से वापसी के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रही हैं. उन्होंने सीजन की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद बाकी सीजन में वह किसी बीडब्लूएफ खिताब के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं.
पीवी सिंधु से होगी उम्मीदें
साइना के बाद महिला एकल वर्ग में अब पीवी सिंधु अपने अभियान का आगाज करेंगी. पहले राउंड में सिंधु का मुकाबला चीन की ली शुररुई से होगा जो पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं.