नई दिल्ली :विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा.
यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है. इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था. कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट है और ये 29 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना था.