दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Team Championships 2020 : जीत के साथ भारत ने किया आगाज, कजाकिस्तान को 4-1 से दी मात

एशिया टीम चैंपियनशिप 2020 के मंगलवार को खेले गए अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 4-1 से करारी शिकस्त दी है.

Asia Team Championships 2020
Asia Team Championships 2020

By

Published : Feb 11, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:18 PM IST

मनीला :मंगलवार से शुरू हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2020 में भारत ने अपने पहले मैच में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया है. आपको बता दें कि भारत और कजाकिस्तान के बीच तीन पुरुष एकल और दो पुरुष युगल मैच खेले गए थे. जिसमें से भारत ने तीन पुरुष एकल और एक पुरुष युगल मैच जीता. वहीं, कजाकिस्तान ने केवल एक ही पुरुष युगल मैच जीता.

गौरतलब है कि सबसे पहले भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत और कजाकिस्तान की ओर से डिमित्री पनारिन उतरे. 23 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को 21-10, 21-7 से आसान जीत दर्ज की.

किदांबी श्रीकांत
दूसरा मुकाबला लक्ष्य सेन और आर्टर नियाजोव के बीच खेला गया था. 21 मिनट तक चले इस मुकाबले में भी सेन ने सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज की. उन्होंने नियाजोव को 21-13, 21-8 से मात दी थी.तीसरा मैच शुभांकर डे और खैतमूरत कुल्माटोव के बीच खेला गया था. इस मैच में भी भारत ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. डे ने 21-11, 21-5 से कुल्माटोव को हराया.
मैच रिजल्ट
फिर पुरुष युगल के दो मैच खेले गए जिसमें एक में भारत और एक में कजाकिस्तान ने जीत दर्ज की. आर्टर नियाजोव और डिमित्री पनारिन की जोड़ी ने एचएस प्रणय और चिराग शेट्टी की जोड़ी को हराया. 42 मिनट तक खेले गए इस मैच में कजाकिस्तान की जोड़ी ने 18-21, 21-16, 21-19 से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें- भारत दौरे पर गई पहली पाकिस्तानी टीम के सदस्य वकार हसन का 87 साल की उम्र में निधन

आखिरी मैच एमआर भारत के अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी और कजाकिस्तान की निकिता ब्रागिन और खैतमूरत कुल्माटोव की जोड़ी के बीच खेला गया. इस मैच में भारत की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में कजाकिस्तान को 21-14,21-8 से हराया.

बैडमिंटन
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details